सुषमा, समंदर और सांसत के वो 14 मिनट
- Zee Media Bureau
- Jun 5, 2018, 12:29 AM IST
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हवा में 14 मिनट तक लापता रहीं. घटना इसी शनिवार यानी दो जून की हैं, जब वो दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना हुई थीं.मीडिया में ये खबर एक दिन बाद पहुंची लेकिन उन 14 मिनटों के दौरान एशिया के कई देशों में हड़कंप मच गया.