बिना पढ़ें क्लियर कर सकते हैं SSC-JE, महिला टीचर ने बताए 2 तरीके, आप भी रह जाएंगे हैरान

  • Arpna Dubey
  • Jan 12, 2024, 06:07 PM IST

कॉम्पिटिटिव एग्जाम की बात हो तो इसे क्लीयर करने के लिए छात्र खूब पढ़ाई करते हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला टीचर ने बिना पढ़े SSC JE एग्जाम क्लियर करने के एक नहीं बल्कि 2 तरीके बताए हैं. दरअसल ऑनलाइन क्लास के दौरान एक स्टूडेंट ने महिला टीचर से पूछा कि बिना पढ़े SSC-JE परीक्षा कैसे पास करें? इसके जवाब में टीचर ने कटाक्ष करते हुए उसे 2 तरीके बता डाले जो बेहद मजेदार है.