घर पर टूटा बारिश और बवंडर का कहर, देखिए भयानक मंजर

  • Zee Media Bureau
  • Jul 6, 2022, 06:05 PM IST

एक घर के CCTV फुटेज में हैरान कर देने वाली घटना नजर आई, जिसमे आप घर पर कहर टूटते हुए देख सकते हैं. बारिश के बाद आसपास का माहौल शांत हुआ ही था कि कुछ देर बाद अचानक से रिहायशी इलाके में जैसे बवंडर पैदा हो जाता है. तेज हवाओं में पहले घर का सामान उड़ जाता है और फिर कुछ ही पलों में घर के लॉन में लगे पेड़ टूटकर घर की चौखट पर गिर जाते हैं.