मुजफ्फरपुर कांड: ब्रजेश ठाकुर के पास भी थी 'हनीप्रीत' जैसी राजदार
देश के सबसे घिनौने सामूहिक रेप कांड की तहें जैसे-जैसे खुल रहीं हैं, दिल दहला देने वाली सच्चाई सामने आ रही है । लेकिन मुज्जफरपुर बालिका गृह रेप कांड की सबसे अहम किरदार फरार है । ये है मधु उर्फ शाइस्ता प्रवीन ।
- Zee Media Bureau
- Aug 7, 2018, 12:28 AM IST
देश के सबसे घिनौने सामूहिक रेप कांड की तहें जैसे-जैसे खुल रहीं हैं, दिल दहला देने वाली सच्चाई सामने आ रही है । लेकिन मुज्जफरपुर बालिका गृह रेप कांड की सबसे अहम किरदार फरार है । ये है मधु उर्फ शाइस्ता प्रवीन ।