दिल्ली में भूख से हुई मौत की ये कहानी सुनकर आपका कलेजा फट जाएगा
दिल्ली में एक परिवार की तीन बेटियों की भूख से मौत हो गई । तीनों बच्चियों की उम्र दस साल से कम थी । बंगाल से दिल्ली आए इस परिवार में कुल 5 लोग थे । मां-पिता और 3 बेटियां । पिता गरीब है, मां विक्षिप्त है । और तीनों बेटियों की जान जा चुकी है । दिल्ली की ये दर्दनाक कहानी देखिए और समझिए कि कैसे समाज में जी रहा है आम आदमी
- Zee Media Bureau
- Jul 27, 2018, 12:30 AM IST
दिल्ली में एक परिवार की तीन बेटियों की भूख से मौत हो गई । तीनों बच्चियों की उम्र दस साल से कम थी । बंगाल से दिल्ली आए इस परिवार में कुल 5 लोग थे । मां-पिता और 3 बेटियां । पिता गरीब है, मां विक्षिप्त है । और तीनों बेटियों की जान जा चुकी है । दिल्ली की ये दर्दनाक कहानी देखिए और समझिए कि कैसे समाज में जी रहा है आम आदमी