जलकर खाक हुआ पानी का जहाज, 48 यात्री कर रहे थे सफर

समंदर के बीच धुएं का गुबार और आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं.ये हादसा स्पेन में हुआ. यहां 48 सैलानियों को लेकर एक बोट समंदर की सैर पर निकला था. लेकिन जैसे ही सफर शुरू हुआ चंद सेकेंड बाद ही इस बोट में आग लग गई. समंदर के बीच बोट में आग लगने से बोट में सवार लोगों में अफरातफरी मच गई.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 25, 2018, 08:50 AM IST

समंदर के बीच धुएं का गुबार और आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं.ये हादसा स्पेन में हुआ. यहां 48 सैलानियों को लेकर एक बोट समंदर की सैर पर निकला था. लेकिन जैसे ही सफर शुरू हुआ चंद सेकेंड बाद ही इस बोट में आग लग गई. समंदर के बीच बोट में आग लगने से बोट में सवार लोगों में अफरातफरी मच गई.