META ने संध्या देवनाथन को इंडिया हेड बनाया, अजीत मोहन की जगह लेंगी

  • Zee Media Bureau
  • Nov 17, 2022, 06:45 PM IST

Meta India: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने संध्या देवनाथन को अपने भारतीय कारोबार का नया प्रमुख और उपाध्यक्ष नियुक्त किया है, देवनाथन को 20 साल से ऊपर का अनुभव है और उसी की बदौलत उन्हें ये बड़ी पोस्ट ऑफर की गई है.