मुर्गी ने सांप की नाक में कर दिया दम, मुर्गी के छोटे-छोटे बच्चों को अपना शिकार बनाने आया था सांप

  • Zee Media Bureau
  • Nov 4, 2022, 08:25 AM IST

मुर्गी के छोटे-छोटे बच्चों को अपना शिकार बनाने के लिए वहां आया था, लेकिन एक मां भला अपने बच्चों को कैसे मुसीबत में छोड़ देती. वह सांप से भिड़ जाती है और उसे अपने बच्चों तक पहुंचने ही नहीं देती. हालांकि सांप भी हार नहीं मानता. वह किसी तरह मुर्गी पर हमला करते-करते उसके बच्चों तक पहुंच ही जाता है, लेकिन उसके बाद उसे मुर्गी के भयंकर हमले का सामना करना पड़ता है.