Viral Video: शिकार होते-होते बचा सांप, मौत को ऐसे दी मात

  • Ansh Raj
  • Jan 10, 2024, 09:21 AM IST

Viral video: इस बात से हर कोई वाकिफ है कि सांप कितना खतरनाक होता है. पुरानी कहावत है कि सांप का डसा हुआ पानी भी नहीं मांगता है. लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप को तेज तर्रार बाज ने अपने पंजों में फंसा रखा है और अपनी पैनी चौंच से सांप पर वार कर रहा है. लेकिन एक मौके को सांप ने अपने जीवन का हिस्सा बना लिया. सांप ने कुंडली मारकर बाज को ही मात दे दी. आप भी देखिए ये वीडियो Watch Video