Snake Viral Video: महिला ने सांप को चप्पल मार भगाया, चोर निकला सांप

  • Neha Singh
  • Dec 11, 2023, 09:11 PM IST

Saanp Ka Viral Video: सांप का नाम सुनते ही इंसान खौफ में आ जाता है. इन सांपों के फन देख अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी चोर सांप को देखा है. नहीं देखा तो इस वीडियो में देख लीजिए. दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक महिला सांप को भगाने के लिए चप्पल मारती है लेकिन ये क्या सांप महिला की चप्पल ले भाग निकलता है. इस चप्पल चोर सांप का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.