बच्चों के साथ सावधानी है जरूरी! वायरल वीडियो में देखिए कैसे छत से फिसलकर गिरा बच्चा

  • Zee Media Bureau
  • Aug 4, 2022, 06:05 PM IST

वायरल वीडियो आपको हैरान कर देगा. वीडियो में आप एक शख्स को पाइप से अपने घर में कुछ धोते हुआ देख सकते हैं. तभी उसकी नज़र ऊपर की तरफ जाती है. छत से वो छोटे बच्चे को गिरते हुए देखता है और उसे सीधा हाथों में कैच कर लेता है. गनीमत ये है कि छोटा बच्चा सीधा शख्स के हाथों में आता है, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.