केंद्र शासित प्रदेश दीव के स्कूल में हुआ हैरान करने वाला हादसा...
केंद्र शासित प्रदेश दीव के स्कूल में क्लासरूम में चलता हुआ पंखा टूटकर बच्चों की सीट पर गिर गया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं टीचर क्लास में पढ़ा रही हैं. उनके ठीक पीछे पहली सीट पर दो बच्चियां बैठी हैं. ठीक उसी वक्त पंखा टूटकर नीचे गिरता है. पंखा सबसे पहले टेबल पर गिरता है फिर वहां से नीचे ज़मीन पर. इस दौरान पंखे की ब्लेड से एक बच्ची को चोट लग जाती है. गनीमत ये रही की पंखा बच्ची से थोड़ा आगे गिरा वर्ना इस हादसा बड़ा हो सकता था
- Zee Media Bureau
- Aug 1, 2018, 09:07 AM IST
केंद्र शासित प्रदेश दीव के स्कूल में क्लासरूम में चलता हुआ पंखा टूटकर बच्चों की सीट पर गिर गया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं टीचर क्लास में पढ़ा रही हैं. उनके ठीक पीछे पहली सीट पर दो बच्चियां बैठी हैं. ठीक उसी वक्त पंखा टूटकर नीचे गिरता है. पंखा सबसे पहले टेबल पर गिरता है फिर वहां से नीचे ज़मीन पर. इस दौरान पंखे की ब्लेड से एक बच्ची को चोट लग जाती है. गनीमत ये रही की पंखा बच्ची से थोड़ा आगे गिरा वर्ना इस हादसा बड़ा हो सकता था