Bikni का इतिहास चौंकाने वाला है, वर्ल्ड वॉर और लव लेटर से है रिश्ता

  • Zee Media Bureau
  • Oct 12, 2022, 03:45 PM IST

क्या आपको पता है कि बिकनी का इतिहास क्या है. इसे किसने बनाया था और क्यों.इसके आगे बढ़कर सोचें तो आखिर बिकनी जब बनाई गई फिर इसका रिस्पांस कैसा था. आज भले ही आपको बिकनी मॉडर्न, स्टाइलिस और फैशन सिंबल लगता हो लेकिन इसका इतिहास बिल्कुल भी ऐसा नहीं था. आज फिल्मों में या फिर समंदर के किनारे घूमने में बिकनी का चलन आम है लेकिन अगर आपको बिकनी का इतिहास बताएंगे तो कहानी बिल्कुल इसके उलट है. तो आइए जानते हैं कि आखिर बिकनी का इतिहास कैसा रहा है.