America के Nebraska शहर में जमा था शेल्फ क्लाउड!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 18, 2022, 04:25 PM IST

शहर के लोग अपने उपर मंडरा रहे शेल्फ क्लाउड को देख घबरा गए जब कई घंटो तक बादलों का गुबार वहां से छट नहीं गया. शुरुआत में किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है. अमेरिका के नेब्रास्का में मौसम विभाग और सरकारी सूचना के बाद लोगों को शेल्फ क्लाउड से हो रहे तनाव से आराम मिला. सोशल मीडिया पर लोग भी तरह-तरह की बातों का अनुमान लगाते दिखाई दिये.