Shardiya Navratri 2023: अनोखा है राजस्थान के घाटारानी का ये मंदिर, नवरात्रि में बंद रहते हैं कपाट

  • Neha Singh
  • Oct 23, 2023, 11:22 AM IST

Ghatarani Temple : जगतजननी मां दुर्गा के आराधना का पवित्र त्योहार नवरात्रि की देशभर में धूम हैं. नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मां के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. मां की उपासना के लिए मंदिरों में भी भक्तों का सैलाब उमड़ा है...लेकिन राजस्थान के भीलवाड़ा में माता का एक ऐसा अनोखा मंदिर है जिसके कपाट नवरात्रि में बंद रहते हैं. ऐसे में भक्त बाहर से ही पूजा पाठ करते हैं और सात दिन बाद यानि अष्टमी पर हवन पूजन के बाद माता के कपाट खुलते हैं और मां भक्तों को दर्शन देती हैं. मंदिर के गर्भ गृह के कपाट बंद रहने के पीछे ये प्रथा सालों पुरानी है, लेकिन मंदिर बंद रहने के पीछे रहस्य क्या है क्यों ऐसा है कि जहां एक तरफ देशभर के दैवीय मंदिरों में मां के जयकारे लग रहे होते हैं तो यहां भक्त नवरात्रि पर ही मां के दर्शन से वंचित रहते हैं. आइये जानते हैं...