शैलजा मर्डर केस: 4 बार शैलजा को कार से रौंदा था, गूगल से ली थी ट्रेनिंग
दिल्ली में शैलजा मर्डर केस में कोर्ट ने आरोपी मेजर निखिल हांडा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. निखिल हांडा से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. पुलिस के मुताबिक निखिल ने सोच समझ कर शैलजा का मर्डर किया था. पुलिस की जांच के मुताबिक शैलजा के कत्ल से पहले शातिर निखिल ने गूगल सर्च से सबूत मिटाने की जानकारी भी जुटाई थी.
- Zee Media Bureau
- Jun 30, 2018, 07:51 PM IST
दिल्ली में शैलजा मर्डर केस में कोर्ट ने आरोपी मेजर निखिल हांडा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. निखिल हांडा से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. पुलिस के मुताबिक निखिल ने सोच समझ कर शैलजा का मर्डर किया था. पुलिस की जांच के मुताबिक शैलजा के कत्ल से पहले शातिर निखिल ने गूगल सर्च से सबूत मिटाने की जानकारी भी जुटाई थी.