Shahjahanpur Accident: शाहजहांपुर में Bridge से नीचे गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 6 की मौत, CM Yogi का आया बड़ा बयान

  • Zee Media Bureau
  • Apr 15, 2023, 06:40 PM IST

Shahjahanpur Accident: Uttar Pradesh के शाहजहांपुर में Tracktor-Trolly पलटने से बड़ा हादसा (Accident News) हो गया है. Garra River के Bridge की रेलिंग तोड़कर ट्रैक्टर-ट्राली नीचे गिर गई. इस हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत पहले 6 लोगों की मौत (6 People Dead) की खबर आई और ये आंकड़ा फिर बढ़ता चला गया. वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है सभी श्रद्धालु गर्रा नदी में जल भरने आये थे और 4 से ज्यादा लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे. ये हादसा थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव के पास हुआ.वहीं CM Yogi ने इस हादसे दुख जताया है.