Viral Video: क्या मां बन गई हैं Seema Bhabhi, गोद में नन्हीं सी बच्ची को लेकर कहा,ये है मेरी बेटी!

  • Priyanka
  • Nov 21, 2023, 09:10 AM IST

Pakistan से आई Seema Bhabhi के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. कभी वो अपने पति सचिन के साथ डांस करती हुई नजर आती हैं तो कभी अपने परिवार के संग मस्ती करते हुए. लेकिन इस वायरल वीडियो में सीमा हैदर की गोद में एक नन्हीं सी बच्ची है जिसे सीमा अपनी बेटी बता रही है. बताया जा रहा है कि ये सीमा की भाभी की बेटी है.