कंधे पर स्कूल बैग, मुंह में दांत नहीं, छोटे बच्चे का मजेदार डांस वायरल, एक्सप्रेशन देख छूट जाएगी हंसी

  • Arpna Dubey
  • Jan 14, 2024, 03:01 PM IST

सोशल मीडिया पर एक छोटे से स्कूली बच्चे का डांस खूह वायरल हो रहा है. जिसमें बच्चे के डांस से लेकर उसका लुक और उसके एक्सप्रेशन सभी को अपना दीवाना बना रहे हैं.बच्चा एक मराठी गाने पर डांस करता है जो भले ही सबको समझ ना आए लेकिन डांस के साथ बच्चा जो एक्सप्रेशन देता है उसे देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा.