Sawan 2023: सावन का पहला सोमवार, लिंगराज मंदिर में हर-हर महादेव की गूंज

  • Jaanvi Godla
  • Jul 10, 2023, 07:38 PM IST

Sawan 2023: 'सावन' महीने के पहले सोमवार पर, ओडिशा के लिंगराज मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. महादेव लिंगराज मंदिर में स्वंयभू रुप में विराजमान है. मंदिर में 8 फीट लंबा शिवलिंग है. जो भगवान का स्वंयभू रुप है. सावन में भगवान शिव के भक्त इस मंदिर के दर्शन करने जरुर आते हैं.