अच्छी खबर: लोगों को अफवाह से बचा रही है छत्तीसगढ़ की सरगुजा पुलिस

अफवाहों के पैर नहीं पंख होते हैं। अफवाह एक कान से दूसरे कान, दूसरे कान से चौथे कान और फिर चौथे कान से होते-होते सैकड़ों लोगों को अपने चपेट में ले लेती है। छत्तीसगढ़ की सरगुजा पुलिस आजकल इलाके में फैली अफवाहों से लोगों को बचने और बचाने में लगी हुई है.

  • Zee Media Bureau
  • Jun 25, 2018, 07:50 PM IST

अफवाहों के पैर नहीं पंख होते हैं। अफवाह एक कान से दूसरे कान, दूसरे कान से चौथे कान और फिर चौथे कान से होते-होते सैकड़ों लोगों को अपने चपेट में ले लेती है। छत्तीसगढ़ की सरगुजा पुलिस आजकल इलाके में फैली अफवाहों से लोगों को बचने और बचाने में लगी हुई है.

ट्रेंडिंग विडोज़