Sachin Pilot का Ashok Gehlot के खिलाफ अनशन आज, Congress सख्त | Rajasthan Political Crisis

  • Zee Media Bureau
  • Apr 11, 2023, 10:35 AM IST

Rajasthan के Ex Deputy CM ने आज 11 April को Jaipur में शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन (Sachin Piolt Hunger Strike) करेंगे. बीते दिनों पूर्व डिप्टी सीएम ने राज्य विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023)से पहले Ashok Gehlot सरकरा के खिलाफ एक नया मोर्चा खोला. उन्होंने मांग की है कि राज्य की पूर्ववर्ती BJP GOVT में कथित तौर पर हुए Corruption पर कार्रवाई की जाए.बता दें कि December 2018 में राजस्थान में Congress Govt बनने के बाद से ही गहलोत और पायलट के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान है. वहीं अब इसी साल के अंत में चुनव होने है लेकिन इससे पहले ही दोनों की बीच की तल्खी फिर दिखे लगी है.