बस पानी पर ज़िंदा है परिंदा!
- Zee Media Bureau
- Jun 13, 2018, 03:50 PM IST
देश की राजधानी दिल्ली के पास एक ऐसा इलाका जहां ढेरों पक्षी खाने की तलाश में आते हैं. लेकिन यहां का प्रदूषण काली गर्दन वाले स्टार्क पक्षी की जान पर बन आया है. काली गर्दन वाला स्टॉर्क एक विलुप्त होती प्रजाति का पक्षी है. पक्षी की चोंच में प्लास्टिक फंस गया और अब परिंदा सिर्फ पानी पर ज़िंदा है. कोशिशें हो रही हैं उसे बचाने की. लेकिन क्या बाकी परिंदे भी महफूज़ हैं.