रूद्रप्रयाग: उफान पर अलकनंदा..डूब गया शिव मंदिर
देखिए कैसे यहां रस्सी के सहारे एक शख्स को नदी के पार दूसरी तरफ ले जाया जा रहा है. यहां नदी पर पुल नहीं होने के कारण लोगों को इसी तरह से जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है. यहां जिस शख्स को रस्सी के सहारे नदी के पार ले जाया जा रहा वो लैंडस्साइड की चपेट में आने के कारण घायल हो गया था. घायल खुशाल सिंह को आपदा प्रबंधन की टीम इलाज के लिए लेकर गई.
- Zee Media Bureau
- Jul 19, 2018, 01:30 PM IST
देखिए कैसे यहां रस्सी के सहारे एक शख्स को नदी के पार दूसरी तरफ ले जाया जा रहा है. यहां नदी पर पुल नहीं होने के कारण लोगों को इसी तरह से जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है. यहां जिस शख्स को रस्सी के सहारे नदी के पार ले जाया जा रहा वो लैंडस्साइड की चपेट में आने के कारण घायल हो गया था. घायल खुशाल सिंह को आपदा प्रबंधन की टीम इलाज के लिए लेकर गई.