देखिए मुंबई एयरपोर्ट पर क्यों हुआ बवाल ?

मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फंस यात्रियों ने देर रात जमकर हंगामा किया. यहां करीब 150 यात्री गुरुवार रात 8 बजे से फंसे हुए थे. इन यात्रियों को एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई जाना था लेकिन पैसेंजर्स के फ्लाइट में बैठने के बाद अचानक पायलट ने बताया की फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी है. सभी यात्रियों को प्लेन से उतारकर वेटिंग रूम में भेज दिया गया. पैसेंजर्स को बताया गया कि उन्हें दूसरी फ्लाइट से रवाना किया जाएगा लेकिन घंटों गुजर जाने के बाद जब वेटिंग रूम में बैठे पैसेजर्स को दूसरी फ्लाइट नहीं मिली तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. रात 12 बजे के आसपास यात्रियों को कहा गया की वो अपना पैसा वापस लेकर घर चले जाएं. इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही बवाल शुरू कर दिया.

  • Zee Media Bureau
  • Aug 3, 2018, 10:07 AM IST

मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फंस यात्रियों ने देर रात जमकर हंगामा किया. यहां करीब 150 यात्री गुरुवार रात 8 बजे से फंसे हुए थे. इन यात्रियों को एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई जाना था लेकिन पैसेंजर्स के फ्लाइट में बैठने के बाद अचानक पायलट ने बताया की फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी है. सभी यात्रियों को प्लेन से उतारकर वेटिंग रूम में भेज दिया गया. पैसेंजर्स को बताया गया कि उन्हें दूसरी फ्लाइट से रवाना किया जाएगा लेकिन घंटों गुजर जाने के बाद जब वेटिंग रूम में बैठे पैसेजर्स को दूसरी फ्लाइट नहीं मिली तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. रात 12 बजे के आसपास यात्रियों को कहा गया की वो अपना पैसा वापस लेकर घर चले जाएं. इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही बवाल शुरू कर दिया.