इस वायरल वीडियो को देख आप यकीनन चौंक जाएंगे!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 13, 2022, 04:00 PM IST

सैलानी हमेशा की तरह बीच पर घूमने आए हुए थे, मगर इस बार उनकी आंखों ने जो मंजर देखा ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. दूर कहीं समंदर में आए आंधी तूफान के कारण पनपा 'रोल क्लाउड' समुद्र के किनारे आकर टिक जाता है. सारे सैलानी इस वाकये को देख हैरान रह गए, जिसमें से एक ने ये वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर किया है. रोल क्लाउड तभी बनते हैं जब वे खुद -ब- खुद आंधी तूफान से अलग होते हैं या फिर तेज आंधी तूफान रोल क्लाउड का हिस्सा अपनी तेजी के कारण छोड़ दें.