चोरों के उपर ही चल गई गोली, जानिए क्या है पूरी कहानी!
- Zee Media Bureau
- Jul 28, 2022, 08:15 PM IST
कुछ चोर डकैती के इरादे से एक रिहायशी इलाके में लूटपाट करने निकले थे. पहले से ही रेकी करने के बाद अपने शिकार को घर के बाहर सड़क पर बेसहारा समझकर चोर कार से उतर कर हाथ में बंदूक लिए डराने धमकाने और यहां तक कि गोली चलाने की घटना को भी अंजाम देने के इरादे से उतरा था. जैसे ही चोर अपनी बंदूक शख्स के सीने की तरफ तांता हुआ आगे बढ़ता है, वैसे ही सड़क पर अपने दोस्त से बात कर रहा शख्स कमर में रखी बंदूक निकालता है और अंधाधुंध फायरिंग करने लगता है. कार में बैठे चोर दरवाजा बंद कर वहां से फरार हो जाते है मगर कार से बाहर निकले शख्स को जान बचाकर पैदल ही भागना पड़ता है.