अपनी शादी में दुल्हन ने बारातियों को क्यों बांटे हेल्मेट?, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
बिहार के रसूलपुर में हुई एक शादी खासी सुर्खियों में हैं. शादी के मंडप में दुल्हा-दुल्हन के हाथों में उपहार होते हैं लेकिन ये शादी जरा हटके है, यहां दूल्हा और दुल्हन को शादी में हैलमेट दिया गया. दुल्हन बनी स्वीटी का अपनी शादी में हेल्मेट बांटने का मकसद सड़क सुरक्षा का संदेश देना था ।
- Zee Media Bureau
- Jul 1, 2018, 07:20 PM IST
बिहार के रसूलपुर में हुई एक शादी खासी सुर्खियों में हैं. शादी के मंडप में दुल्हा-दुल्हन के हाथों में उपहार होते हैं लेकिन ये शादी जरा हटके है, यहां दूल्हा और दुल्हन को शादी में हैलमेट दिया गया. दुल्हन बनी स्वीटी का अपनी शादी में हेल्मेट बांटने का मकसद सड़क सुरक्षा का संदेश देना था ।