Bihar Band Update: बिहार बंद का दिख रहा असर, मनीष कश्यप के सपोर्ट में RJJP Supporters का जोरदार प्रदर्शन

  • Zee Media Bureau
  • Mar 23, 2023, 12:45 PM IST

Bihar Band Update: मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में आज राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बिहार बंद (Ashutosh Kumar Called Bihar Band) का आह्वान किया गया है. बिहार बंद का आसर सुबह से कई जिलों में देखने को मिल रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों में RJJP समर्थक सड़कों पर उतर गए हैं और जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अरेराज से पटना मुख्य मार्ग पर बंदी का असर साफ देखने को मिल रहा है. बिहारशरीफ बरबीघा पर भी चक्का जाम किया गया है. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी चक्काजाम किया जा रहा है.