जब गैंडे को आया गुस्सा, एसयूवी में बैठे लोगों के उड़े होश
मेक्सिको के चिड़ियाघर में हर रोज की तरह पर्यटक घूम रहे थे, इस एसयूवी में सवार एक परिवार करीब से गैंडों को निहार रहा था. मगर अचानक गैंडे के परिवार के मुखिया को गुस्सा आ गया. उसे अचानक अपने घऱ में ये घुसपैठ मंजूर नहीं था और मजबूत सिंह से गर दिया हमला. गाड़ी में बैठे लोगों की सांस अटक गई क्योंकि डेढ़ हजार क्विंटल के गैंडे वार से गाड़ी बच पाएगी या नहीं इस चिंता में सबके होश उड़े हुए थे. गैंडे ने एक बार हमला शुरु कर दिया तो फिर सुनने का नाम नहीं ले रहा था.
- Zee Media Bureau
- Aug 5, 2018, 11:42 AM IST
मेक्सिको के चिड़ियाघर में हर रोज की तरह पर्यटक घूम रहे थे, इस एसयूवी में सवार एक परिवार करीब से गैंडों को निहार रहा था. मगर अचानक गैंडे के परिवार के मुखिया को गुस्सा आ गया. उसे अचानक अपने घऱ में ये घुसपैठ मंजूर नहीं था और मजबूत सिंह से गर दिया हमला. गाड़ी में बैठे लोगों की सांस अटक गई क्योंकि डेढ़ हजार क्विंटल के गैंडे वार से गाड़ी बच पाएगी या नहीं इस चिंता में सबके होश उड़े हुए थे. गैंडे ने एक बार हमला शुरु कर दिया तो फिर सुनने का नाम नहीं ले रहा था.