कैमरे के सामने गिरने से बाल-बाल बचीं रिया चक्रवर्ती,भड़क कर कहा-मत करो पीछा

  • Zee Media Bureau
  • Jan 17, 2023, 08:50 PM IST

Rhea Chakraborty : बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती हाल ही में कैमरे के सामने oops moment का शिकार हो गई जिसके बाद वो पैपराजी पर ही भड़क गई. दरअसल रिया को मुंबई में एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया,जैसे ही वो अपनी कार से निकलकर सैलून की तरफ जाती है तभी ठोकर लगने से उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और गिरते-गिरते बचती है.