बांध में फंसे मवेशियों का रेस्क्यू !
उत्तराखंड के टिहरी में पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने टिहरी बांध में फंसे मवेशियों को रेस्क्यू कर बचाया. यहां पानी के बीच 3 गायें और 2 बैल फंस गए थे. ये पांच जानवर प्रतापनगर को जोड़ने वाले संयासू पुल के पास फंसे हुए थे. जानवरों के फंसे होने की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बोट के सहारे मवेशियों को किनारे तक लाया गया. दरअसल बारिश के कारण टिहरी झील का पानी बढ़ गया था. इससे झील के आसपास चारने पहुंचे जानवर फंस गए
- Zee Media Bureau
- Aug 3, 2018, 11:49 AM IST
उत्तराखंड के टिहरी में पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने टिहरी बांध में फंसे मवेशियों को रेस्क्यू कर बचाया. यहां पानी के बीच 3 गायें और 2 बैल फंस गए थे. ये पांच जानवर प्रतापनगर को जोड़ने वाले संयासू पुल के पास फंसे हुए थे. जानवरों के फंसे होने की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बोट के सहारे मवेशियों को किनारे तक लाया गया. दरअसल बारिश के कारण टिहरी झील का पानी बढ़ गया था. इससे झील के आसपास चारने पहुंचे जानवर फंस गए