Reindeer Video: बर्फ पर मस्ती करते हुए दौड़ लगाता दिखा रेनडियर, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

  • Aasif Khan
  • Dec 20, 2023, 07:53 PM IST

Reindeer Viral Video: क्रिसमस (Christmas) का त्योहार नजर दीक है. ऐसे में क्रिसमस से पहले रेनडियर (Reindeer) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में रेनडियर बर्फ (Snow) की सफेद चादर पर मस्ती करते हुए दौड़ लगाता हुआ और बर्फ पर अकेले ही खुशी-खुशी दौड़ लगा रहा है. इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. देखिए वीडियो

ट्रेंडिंग विडोज़