राखी सावंत की मां का निधन,अस्पताल में चल रहा था ब्रेन ट्यूमर का इलाज

  • Zee Media Bureau
  • Jan 29, 2023, 08:24 AM IST

राखी सावंत की मां जया सावंत का निधन हो गया है, ये खबर राखी के पति आदिल ने कंफर्म की है. दरअसल राखी की मां अस्पताल में भर्ती थी और उनको ब्रेन ट्यूमर था. राखी बिग बॉस से बाहर आने के बाद अपनी मां से टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल मिलने जाया करती थीं जहां उनकी मां का इलाज चल रहा था.