Rajasthan News: राजस्थान के इस गांव में खेली बारूद और बंदूकों से होली, पूरी रात धमाकों से गूंजा इलाका

  • Aasif Khan
  • Mar 28, 2024, 10:48 AM IST

Rajasthan News: होली रंगों का त्यौहार है और देशभर में इस त्योहार को लोगो रंग से खलते हुए मनाते है. लेकिन राजस्थान के उदयपुर जिले के एक गांव में सदियों से लोग बारूद से होली खेल कर इस त्यौहार को मानते है. रिहासत काल से शुरू हुई बारूद की होली खेलने की यह परंपरा आज भी गांव में बदस्तूर जारी है. बारूद की होली को देखने के लिए हर साल हजारो की संख्या में लोग यहां पहुंचते है. देखिए वीडियो