राजस्थान: नौकरी के लिए हथेली पर जान, ट्रेन की छत पर सफर करते नौजवान
सैकड़ों नौजवान ट्रेन की छत पर सवार हैं. इन्हें फिक्र नहीं की एक चोटी सी चूक इनकी जान ले सकती है. दरअसल ये नौजवान कांस्टेबल की परीक्षा देने जयपुर गए थे. जब परीक्षा खत्म हुई तो हजारों की तादाद में नौजवान अपने घरों के लिए रवाना हुए. लेकिन दूरदराज के इलाकों तक जाने के लिए कोई सुविधान नहीं थी.
- Zee Media Bureau
- Jul 16, 2018, 09:10 AM IST
सैकड़ों नौजवान ट्रेन की छत पर सवार हैं. इन्हें फिक्र नहीं की एक चोटी सी चूक इनकी जान ले सकती है. दरअसल ये नौजवान कांस्टेबल की परीक्षा देने जयपुर गए थे. जब परीक्षा खत्म हुई तो हजारों की तादाद में नौजवान अपने घरों के लिए रवाना हुए. लेकिन दूरदराज के इलाकों तक जाने के लिए कोई सुविधान नहीं थी.