UP के Deoria में Heat Wave से परेशान Rahul Gandhi, बीच भाषण में सिर पर उड़ेल ली पानी की बोतल

  • Neha Singh
  • May 28, 2024, 05:52 PM IST

राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें तेज गर्मी से परेशान राहुल ने कुछ ऐसा किया सब देखते ही रह गए. दरअसल, उत्तर प्रदेश के देवरिया में राहुल जनसभा कर रहे थे तभी अचानक बीच भाषण में पानी पीने लगे और 'गर्मी है काफी' बोलने के बाद बॉटल में बचे पानी को सिर पर उड़ेल लिया.