Rahul Gandhi ने US में China की तारीफ कर गिनवाईं India की कमियां, Jobs को लेकर कह दी बड़ी बात

  • Arpna Dubey
  • Sep 9, 2024, 06:35 PM IST

Rahul Gandhi इन दिनों अपनी तीन दिवसीय America की यात्रा पर हैं. जहां उन्होंने भारत को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दी है जिससे सियासत छिड़ गई है. दरअसल बीते रविवार को राहुल गांधी टेक्सास पहुंचे और वहां पर भारतीय प्रवासी कार्यक्रम में शिरकत की. भारतीयों से बात करते हुए राहुल गांधी ने ना सिर्फ यहां China की भरभरकर तारीफ की है बल्कि India की कमिया भी गिनवाईं.