Rahul Gandhi-Priyanka Gandhi ने Rakshabandhan 2024 पर खास Photos शेयर कर दी बधाई, Viral हुआ Post

  • Arpna Dubey
  • Aug 19, 2024, 01:55 PM IST

Rakshabandhan 2024 के खास मौके पर देश के कई बड़े Leaders ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. President Draupadi Murmu से लेकर PM Modi X पर Post कर देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी. इसी के साथ विपक्ष के नेता Rahul Gandhi ने भी राखी पर लोगों को खास मैसेज दिया. वहीं, Priyanka Gandhi ने भी एक्स पर एक पोस्ट किया है , उन्होंने तस्वीरों का एक कोलाज भी पोस्ट किया है, जिसमें उनके बचपन की तस्वीरें शामिल हैं.