Arvind Kejriwal Arrest: Rahul, Akhilesh से लेकर Lalu, Tejashwi तक देखें किसने क्या कहा

  • Priyanshu Singh
  • Mar 22, 2024, 04:46 PM IST

Arvind Kejriwal Arrest: Delhi CM अरविंद केजरीवाल को ED ने अरेस्ट किया, वहीं शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के दौरान 10 दिन की कस्टडी भी मांग ली गई. उधर Aam Adami Party का जबरदस्त Protest शुरु हो गया. साथ ही उम्मीद के मुताबिक पूरा Opposition उनके समर्थन में आता दिखाई दे रहा है. आइए दिखाते हैं Rahul Gandi, Priyanka Gandhi, Akhilesh Yadav, Lalu Yadav, Tejashwi Yadav से लेकर तमाम नेताओं ने क्या कहा.