Pooja Khedkar IAS: पूजा खेडकर केस की क्या है पूरी कहानी?

  • Priyanka Karnwal
  • Jul 18, 2024, 07:30 PM IST

भारत में UPSC Exam की क्या Importance है ये हम सभी जानते हैं....UPSC Exam को क्लीयर करने के लिए जो मेहनत करनी पड़ती है उसे एक तरह की तपस्या भी कहा जा सकता है....UPSC से जुड़ी हर खबर बड़ी मानी जाती है और इन दिनों UPSC से जुड़ा एक मामला खूब चर्चा में है...जिसे लेकर पूरे देश में इस वक्त बात हो रही है....हम बात कर रहे हैं ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की जिनपर काफी गंभीर आरोप लगे हैं.