कैदी जेल ब्रेक कर हेलीकॉप्टर से फरार हो जाए... क्या देखा है ऐसा?
जेल की दीवार तोड़कर, पुलिसकर्मियों को झांसा देकर या जेल में सुराग कर आपने कैदियों को भागते हुए सुना होगा लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई कैदी जेल से हेलीकॉप्टर से फरार हो जाए. फ्रांस की राजधानी पेरिस में ऐसा ही हुआ है. यहां एक कुख्यात चोर जेल ब्रेक कर हेलिकॉप्टर से फरार होगा. 46 साल का रेडोइन फाइद नाम का ये शख्स एक समय फ्रांस का सबसे वांटेड अपराधी थी. रेडोइन फाएद अपने हथियारबंद साथियों की मदद से जेल से फरार हो गया. भागते हुए रेडोइन अपने तीन साथियों को भी जेल से ले गया. जिस हेलिकॉप्टर से अपराधी फरार हुए उसे बाद में शहर के एक इलाके से बरामद किया गया.
- Zee Media Bureau
- Jul 2, 2018, 11:40 AM IST
जेल की दीवार तोड़कर, पुलिसकर्मियों को झांसा देकर या जेल में सुराग कर आपने कैदियों को भागते हुए सुना होगा लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई कैदी जेल से हेलीकॉप्टर से फरार हो जाए. फ्रांस की राजधानी पेरिस में ऐसा ही हुआ है. यहां एक कुख्यात चोर जेल ब्रेक कर हेलिकॉप्टर से फरार होगा. 46 साल का रेडोइन फाइद नाम का ये शख्स एक समय फ्रांस का सबसे वांटेड अपराधी थी. रेडोइन फाएद अपने हथियारबंद साथियों की मदद से जेल से फरार हो गया. भागते हुए रेडोइन अपने तीन साथियों को भी जेल से ले गया. जिस हेलिकॉप्टर से अपराधी फरार हुए उसे बाद में शहर के एक इलाके से बरामद किया गया.