Modi Government 3.0 के Budget को लेकर क्या कह रहे हैं BJP सांसद Praveen Khandelwal?

  • Zee Media Bureau
  • Jul 7, 2024, 06:24 PM IST

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने बार-बार कहा है कि देश में समावेशी विकास होगा और वही प्राथमिकता पर रहेगा। अगले संसद के सत्र में जो बजट आएगा, वो निश्चित रूप से आम आदमी की जन आकांक्षाओं को पूरा करेगा, देश में व्यापार और उद्योग किस प्रकार से और अधिक तरीके से विकसित होंगे, उसपर भी बजट में दिशा होगी...हमें बहुत उम्मीदे हैं और निश्चित रूप से बजट देश की वर्तमान अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बेहतर होगा..."