Bihar Balu Mafia: महिला इंस्पेक्टर को पीटे जानें पर क्या है नेताओं की प्रतिक्रिया

  • Zee Media Bureau
  • Apr 19, 2023, 09:05 PM IST

Bihar Balu Mafia: पटना में बालू माफियाओं का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. ताजा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव के पास का है. जहां बालू ओवरलोडिंग चेकिंग के दौरान बालू माफिया सह ट्रक चालकों ने महिला जिला खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य कर्मियों को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर जमकर पिटाई की. इस मामले पर किस दल के नेता ने क्या कहा, जानें इस वीडियो में .