Viral Video: Gurugram में कार की डिग्गी खोल शख्स अचानक उड़ाने लगा नोट, देखें Reel बनाने के जुनून ने कहां पहुंचाया

  • Zee Media Bureau
  • Mar 16, 2023, 10:05 AM IST

Viral Video: आजकल के युवाओं को रील्स (Reel) बनाने का ऐसा नशा सवार है कि ना जगह देखते हैं ना समय बस जहां मौका मिला रील बनाने में लग जाते हैं. गुरुग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है जिसमें एक शख्स कार की डिग्गी में बैठ नोटों की बारिश कर रहा है. पुलिस ने आरोपी की पहचान फेमस यूट्यूबर जोरावर सिंह कलसी (Joravar Singh Kalsi) के रूप में की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.