Punganur Cow : मकर संक्रांति पर PM मोदी ने जिन गायों को खिलाया चारा, जानें उन पुंगनूर गायों के बारे में 5 बातें
- Neha Singh
- Jan 15, 2024, 02:58 PM IST
Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति 2024 के पावन अवसर पर स्नान दान की परंपरा है. साथ ही गायों की देश के कई राज्यों में रंग बिरंगी पतंग से बाजार सजे हैं. इसी बीच वाराणसी में मोदी पतंग की डिमांड बढ़ गई है. बाजार में मोदी पतंग आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जिसकी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.