Himachal वालों का प्यार मुझे हमेशा हिमाचली बना कर रखता है- PM Modi

  • Zee Media Bureau
  • May 24, 2024, 01:07 PM IST

हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि अपने घर आया हूं। मेरे लिए न नाहन नया है और न ही सिरमौर नया है। लेकिन मुझे कहना पड़ेगा कि आज का माहौल नया है। मैं यहां संगठन का काम करता था, चुनाव लड़ाता था लेकिन यहां सिरमौर में इतनी बड़ी रैली मैं खुद कभी नहीं कर पाया...आपका ये प्यार मुझे हमेशा हिमाचली बना कर रखता है।"

ट्रेंडिंग विडोज़