पीएम मोदी का पंच तत्व ट्रैक
- Zee Media Bureau
- Jun 13, 2018, 03:54 PM IST
हम फिट तो इंडिया फिट कैंपेन के तहत चैलेंज कबूल करते हुए पीएम मोदी ने एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया है. पीएम ने लिखा है कि योग के अलावा वो पंच तत्व यानि पृथ्वी जल, अग्नि, हवा और आकाश से प्रेरित होकर एक ट्रैक पर चलते हैं. जो कि बहुत रिफ्रेशिंग है. साथ में उन्होंने सांस अभ्यास करने की बात कही है.