PM Modi का एक साथ PDP-NC-Congress निशाना, 'J&K Election 3 खानदानों और नौजवानों के बीच'

  • Arpna Dubey
  • Sep 14, 2024, 04:35 PM IST

PM Modi Doda Rally: जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu Kashmir Election 2024) की तैयारी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डोडा में एक विशाल रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने यहां PDP-NC-Congress पर तीखा हमला बोलते हुए ये तक कहा कि इस बार का चुनाव तीन खानदानों और जम्मू कश्मीर के नौजवानों के बीच है.