International Yoga Day:योगमय हुआ भारत, PM Modi से लेकर CM Yogi,CM Dhami और आम जनता ने किया योगाभ्यास

  • Zee Media Bureau
  • Jun 21, 2024, 12:43 PM IST

पीएम मोदी ने योग दिवस पर इस साल भी योगाभ्यास किया..अलग-अलग आसन करते हुए PM की तस्वीरें सामने आईं.. मोदी ने कश्मीर मे कहा कि योग से हमे शक्ति मिलती है उसे हम महसूस करती है. दुनिया के कोने कोने मे योग कर रहे लोगो को कश्मीर की धऱती से योगा डे की बधाई. 2014 मे UN मे योगा डे को प्रस्ताव रखा था 177 देशो ने समर्थन किया था.

ट्रेंडिंग विडोज़